बकस्वाहा जंगल छतरपुर मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सभी पर्यावरण प्रेमी आगे आएं : डा धर्मेंद्र सिंह
1 min readबकस्वाहा जंगल छतरपुर मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सभी पर्यावरण प्रेमी आगे आएं : डा धर्मेंद्र सिंह
नई दिल्ली। बक्स्वाहा जंगल को कटने से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में जुटे विभिन्न संस्थाओं की वेब संगोष्ठी पीपल,नीम,तुलसी अभियान, पटना के संस्थापक अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह के संयोजन में 29 मई 2021 की शाम को संपन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता डा अश्विनी कुमार दुबे ने व संचालन भोपाल के आनंद पटेल ने किया। बताते चलें कि बकस्वाहा जंगल मध्य प्रदेश के छतरपुर में लगभग चार सौ एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हीरे की खुदाई के लिए एक कंपनी को 50 वर्ष के लिए दे दिया गया है। खदान आबंटन के पश्चात जंगल के लगभग सवा दो लाख पेड़ काटे जायेंगे।जिसका विरोध सभी पर्यावरण संरक्षण में लगी संस्थाएं कर रही हैं।
इसी के संदर्भ में हुई वेब बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय:
★विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून,2021 को पौधारोपण कर(एक पौधा लगाकर) रक्षा सूत्र बांधना है जो जहाँ है वहीं से यह कार्य करे।बक्स्वाहा जाकर भौतिक उपस्थिति देना जरुरी नहीं है,और साथ ही हमें सरकार की कोविड गाइडलाइन का भी पालन करना है।
★सभी पर्यावरण व समाजसेवी संस्थाये अपने लैटर हेड पर संस्थागत पत्र प्रधानमंत्री जी, राष्टपति महोदय और मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियो को इस सम्बन्ध में जरुर लिखे l
★हमें सांसद और विधायक महोदय को भी पत्र लिखकर इस अन्दोलन से अवगत कराना है और उन्हें पत्र लिखकर हमारी आवाज को आगे तक पहुँचाने के लिए प्रेरित करना है l
★सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना है और सभी साथियों को ईमेल में भी कॉपी रखना है यदि पत्र/मेल भेजते है तो जिससे यदि कोई प्रतिउत्तर आता है तो वह सभी साथियों को मिल सके l
★पोस्ट कार्ड अभियान के माध्यम से भी हमें अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाना है।
इस वेब बैठक में बिहार,मध्य प्रदेश,उत्तरप्रदेश,राजस्थान,ओडिसा, उतराखंड,हरियाणा,छत्तीसगढ़,झारखंड से पर्यावरण संरक्षण में संलग्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। डा राजीव जैन,दिलीप गहलौत, डा ओ पी चौधरी,मनोज महतो,अनुराग विश्नोई,बृजमोहन गुर्जर,महेंद्र सिंह,नीरज पाठक,जितेंद्र पाण्डेय, ईहा दीक्षित,रघुनंदन,राजीव गोदारा,राकेश विश्नोई सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पीपल, नीम, तुलसी अभियान के डा ओ पी चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही पूरे देश में यह आंदोलन चलाया जायेगा।
………डा ओ पी चौधरी
पीपल,नीम,तुलसी अभियान,वाराणसी
सम्प्रति एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग
श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी।
मो: 9415694678