वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
1 min readवरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
नई दिल्ली। वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का आज शुक्रवार 30 अप्रैल को निधन हो गया है। रोहित सरदाना पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे।
वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर ने पूरे पत्रकारिता जगत को हिला कर रख दिया है। अपनी बेबाक पत्रकारिता और अद्भुत वाकपटुता के लिए जाने जाने वाले रोहित सरदाना के निधन के बाद विभिन्न मीडिया समूहों के पत्रकारों ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
टीवी मीडिया में सबसे चर्चित नामों में शुमार रोहित सरदाना लंबे समय तक ज़ी न्यूज़ मीडिया में बतौर एंकर शामिल थे इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में आज तक ज्वाइन कर लिया था।
टीवी पत्रकारिता की जगत में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें वर्ष 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार दिया गया था। अवधी खबर की तरफ से आपको नमन।