खमपुर निवासी दिनेश कुमार ने एथलीट प्रतियोगिता जीत कर बढ़ाया देश का नाम ….
1 min readखमपुर निवासी दिनेश कुमार ने एथलीट प्रतियोगिता जीत कर बढ़ाया देश का नाम ….
जिला पंचायत प्रत्याशी विभा तिवारी संरक्षक बलराम तिवारी ने जाहिर की हार्दिक प्रसन्नता ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के मूल निवासी दिनेश कुमार मौर्य ने पड़ोसी देश नेपाल में पहुंचकर अपनी बुलंदी का परचम लहराया है । मिली जानकारी के अनुसार जनपद के खम पुर बेनी पुर निवासी दिनेश कुमार मौर्य गत 17 अप्रैल को आयोजित , पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा रंगशाला स्टेडियम की एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर दस किमी की लम्बी रेस में प्रथम स्थान प्राप्त जनपद का नाम रोशन किया ।
दिनेश कुमार को मिली इस सफलता से समूचा क्षेत्र व जनपद खुशी से झूम उठा । उक्त जानकारी देते हुए कटेहरी द्वितीय वार्ड नम्बर 19 से जिला पंचायत चुनाव लड़ रही विभा तिवारी के संरक्षक बलराम तिवारी ने मौर्य की इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी है ।