दिल्ली निवासिनी मशहूर ग़ज़ल गायिका एवं लेखिका संगीता चौहान ” सदफ ” राष्ट्र रत्न से नवाजी गयीं ..

1 min read

दिल्ली निवासिनी मशहूर ग़ज़ल गायिका एवं लेखिका संगीता चौहान ” सदफ ” राष्ट्र रत्न से नवाजी गयीं ..

प्रोन्नति फाउंडेशन व कंट्री ऑफ़ इंडिया के संयुक्त प्रयास से किया गया अलंकरण ……

विजय चौधरी /सह संपादक

दिल्ली। भारत वर्ष के ख्यातिलब्ध समाचार पत्र कंट्री ऑफ इंडिया के तत्वाधान में प्रोन्नति फाउंडेशन के गणमान्य विभूतियों को गत गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर सम्मानित करने का कार्य किया गया । विदित हो कंट्री ऑफ इंडिया के द्वारा ऐसी विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनका राष्ट्र के उत्थान में उत्कृष्ट अमूल्य योगदान विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से मिला है । उन्हें राष्ट्र रत्न व भूमि रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया ।
ऐसे में दिल्ली की ऐसी शक्सियत संगीता चौहान सदफ को भी उनके समाज सेवा व साहित्य के माध्यम से राष्ट्र के उत्थान व उत्कृष्ट सेवा भाव की लगन से प्रभावित होकर “राष्ट्र रत्न ” की उपाधि से अलंकृत किया गया ।


ज्ञात हो कि बहुआयामी प्रतिभा की धनी श्रीमती सदफ इसके पहले भी ऐसे कई पुरस्कार अपनी झोली में हासिल करने में सफल रहीं हैंं । लेखन के साथ ही एक बेहतरीन सुर व लय के बेहतरीन संगम गज़ल गायिका की मलिका “सदफ ” अपने हर कार्यक्रम में श्रोताओं की मुक्तकण्ठ से तारीफ़ बटोर चुकीं हैंं ।
उनके इस अलंकरण से गज़ल की दुनियां ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *