अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के बुलानाला परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जंतु विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने की और कहा की पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखने के लिए बाघों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है ।

विषय स्थापना जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संगीता श्रीवास्तव ने किया। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से बाघ संरक्षण पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया । छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। बाघ संरक्षण पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्णिमा सिंह, द्वितीय – कादंबरी यादव, तृतीय-लाली रस्तोगी एवं सांत्वना पुरस्कार शाकिबा परवीन को मिली। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा पारुल सिंह ने किया। इस अवसर पर समन्वयक डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ अनीता सिंह, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ संजय सिंह, सह समन्वयक डॉ श्रृंखला, डॉ बंदिनी, डॉ दुर्गा गौतम, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ चंदा रानी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ निधि वाजपेई, डॉ रश्मि सिंह, डॉ विनोद उपाध्याय, डॉ शिवानी सिंह, डॉ पिंकी त्रिपाठी, डॉ रितिका शुक्ला, एवं छात्राएं उपस्थित रही।