---Advertisement---

लखनऊ की चिकित्सक डॉ प्रियंका मौर्या बनी गरीबों मजलूमों की मशीहा, कैम्प लगाकर वितरण किया कपड़ा और सैनिटाइजर

1 min read

लखनऊ की चिकित्सक डॉ प्रियंका मौर्या बनी गरीबों मजलूमों की मशीहा, कैम्प लगाकर वितरण किया कपड़ा और सैनिटाइजर

---Advertisement---

लखनऊ, अवधी खबर ( बृजेश कुमार/कल्पना गौतम )। जहां लोगों के पास अपनों के लिए वक्त नहीं है तो वहीं लखनऊ की चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने नेकी की दीवार के बैनर तले पूरनपुर शाखा लखनऊ संगठन ने लगभग 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को नए कपड़े और सेनेटाइजर वितरण किया। डॉ प्रियंका मौर्या एक कुशल चिकित्सक के साथ साथ समाजसेवी भी हैं, कोरोना के महामारी से लड़ रहे देश में कोरोना के प्रति जन जागरण सुरक्षा और उपचार विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम नेकी की दीवार संगठन लखनऊ की संयोजक डॉ प्रियंका मौर्या ने आयोजित किया था। यह कार्यक्रम रिक्शा कालोनी पराग रोड़, आशियाना कालोनी लखनऊ में कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ पुलिस कमिश्नर, आई०पी०एस० अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर थे। ध्रुव कान्त ठाकुर और डॉ प्रियंका मौर्या ने 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को सैनिटाइजर और कपड़े बाटी


कार्यक्रम में राजेश सिंह,आशीष मिश्रा, अखिलेश यादव, अभिषेक कुमार, वैभव सिंह, अभिनव सिंह, मानस, आलोक दीक्षित ने भाग लिया । डॉ प्रियंका मौर्या ने कहा कि अगर एक एक नागरिक अपने और अपने साथ एक और व्यक्ति के प्रति जागरूक रहे तो बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ा जा सकता है। आई०पी०एस० अधिकारी डी०के ठाकुर ने कहा कि सरकार के साथ सामाजिक संगठनों की साझेदारी से कोई भी सामाजिक संघर्ष आसान हो जाता है। इसी लिए आपदा से मिलकर लड़ना ही सबसे कारगर उपाय है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---