अधीक्षक डॉ .विजय बहादुर वर्मा की मेहनत लायी रंग ….

1 min read

अधीक्षक डॉ .विजय बहादुर वर्मा की मेहनत लायी रंग ….

सी एच सी बसखारी पर सीजेरियन ऑपरेशन का हुआ सफल परीक्षण ….

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी पर अधीक्षक डॉ .विजय बहादुर वर्मा की मेहनत रंग लाना शुरू कर दिया है । डॉ .वर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ .श्रीकान्त शर्मा का संयुक्त प्रयास का ही प्रतिफल रहा कि गत 13 सितम्बर को उक्त केन्द्र पर प्रथम संदर्भन इकाई के तौर पर प्रथम सीजेरियन ऑपरेशन का सफलतापूर्वक परीक्षण सम्पन्न हुआ । इस ऑपरेशन के सफल हो जाने से क्षेत्र की जनता को प्रसव ऑपरेशन हेतु जनपद मुख्यालय की बांट नहीं जोहना पड़ेगा ।
जन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध उक्त द्वय डॉक्टरों का संयुक्त प्रयास से चरितार्थ होता नजर आने लगा है ।

सी एच सी बसखारी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली इस नूतन सफलता पर क्षेत्रीय लोगों ने भी मुक्तकण्ठ से प्रसन्नता व्यक्त की है । इस अवसर पर महिला एवं प्रसूत रोग विशेषज्ञ डॉ .रजनी सचान , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भूपेश वर्मा , डॉ .एखलाख अहमद सहित अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *