---Advertisement---

न्योरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का डांक्टर मोहम्मद अनस के द्वारा हुआ आयोजन 

1 min read

न्योरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का डांक्टर मोहम्मद अनस के द्वारा हुआ आयोजन 

---Advertisement---

(रिपोर्ट अनीस मसूदी)

न्योरी अंबेडकरनगर। डॉक्टर लाल पैथ लेब के सहयोग से डॉक्टर मोहम्मद अनस एमडी के आवास पर आज स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया! प्राप्त विवरण के अनुसार आज दिन में डॉक्टर मोहम्मद अनस एमडी के न्यूरी स्थित निवास स्थान पर डॉक्टर लाल पैथ लेब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया! स्वास्थ्य शिविर में शुगर ब्लड थायराइड विटामिन डी सहित अनेकों प्रकार की जांच निशुल्क की गई ! डॉ मोहम्मद अनस एमडी ने परामर्श देते हुए सभी मरीजों से कहा कि आप लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते रहें मास्क का प्रयोग अवश्य करें अपने घर के आस-पास अगल बगल कहीं पर  भी पानी ना इकट्ठा होने दें दवा का छिड़काव अवश्य करें बच्चों को फुल कपड़ा पहनाएं ज्यादा से ज्यादा पानी गर्म करके पिए जिससे सभी लोगों का स्वास्थ्य रहे स्वास्थ्य शिविर में अफजाल फारुकी शमशाद फारुकी . कदीर आलम पुजारी गौतम हीरालाल गुप्ता सहित महिला और पुरुष मिलाकर टोठल 150 लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हे फ्री दवाइयां वितरण किया गया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---