---Advertisement---

कोविड टीकाकरण अभियान में 30 शैय्या बेड महिला चिकित्सालय में 784 लोगो ने प्रथम व द्वितीय डोज़ वैकसीन लगवाई

1 min read

कोविड टीकाकरण अभियान में 30 शैय्या बेड महिला चिकित्सालय में 784 लोगो ने प्रथम व द्वितीय डोज़ वैकसीन लगवाई

---Advertisement---

(रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद)

अम्बेडकरनगर। बुनकर नगरी टाण्डा हयातगंज में स्थित 30 शैय्या बेड महिला चिकित्सालय में बुद्ववार 08  सितंबर को भी स्वास्थ्य समुदायीक केन्द्र अधिक्षक के नेतृत्व में वैक्सीनेशन इंचार्ज सी.एच.ओ. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिर नरेन्द्र कुमार चन्दोलिया के संयोजन में टीम के साथ प्रातः 10 बजें से शाम 05 बजें तक चलाये गये कोविड-19 टीकाकरण अभियान में महिलाओं तथा पुरूषो को प्रथव व द्वितीय डोज़ वैकसीन लगी जहां बुद्ववार दूसरे दिन भी भारी मात्रा में लगभग 784 लोगो को वैकसीन लगाई गयी जिसमे 18 वर्ष प्लस उससे ऊपर  सभी उम्र के लोगो को वैकसीन लगाया गया। बताते चलू लगातार कोविड टीकाकरण अभियान के एस.एच.ओ. नरेन्द्र कुमार चन्दोलिया एवं उनकी टीम में शामिल रहें। मुकेश कुमार बुनकर, मनीश कुमावत, अशोक कुमार, भादरमल वर्मा, से मीडिया के द्वारा गयी मौखिक रूप की वार्ता में उन्होंने बताया कि हमारे पास कोविड शील्ड वैकसीन के प्रयाप्त मांत्रा में प्रथम व द्वितीय दोनो डोज़ उपलब्ध है हम लोगो कि जनता से अपील है। वह हमारें 30 शैय्या बेडेड महिला अस्पताल हयातगंज टाण्डा में आकर नि:शुल्क व आसानी से कोविड टीका लगवा ले खुद व परिवार को सुरक्षित रखे साथ-साथ आमजनमानस को भी सुरक्षित करें ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---