---Advertisement---

रक्तकोष में रक्त की कमी पूरा करने को आगे आया युवान फाउंडेशन

1 min read

रक्तकोष में रक्त की कमी पूरा करने को आगे आया युवान फाउंडेशन

मित्रता दिवस पर हुआ रक्तदान

---Advertisement---

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 13 युवाओं ने किया रक्तदान

अम्बेडकरनगर। रक्तकोष विभाग में रक्त की कमी को देखते हुए जनपद में युवाओं के अग्रणी संगठन युवान फाउंडेशन ने आगे आकर पहल किया परिणामस्वरूप संगठन के युवा साथी आगे आये और कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त कोष विभाग में युवान फाउण्डेशन, अम्बेडकर नगर के सौजन्य से आयोजित कराया गया। शिविर का आयोजन जिला यूथ आईकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। शिविर में राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त कोष विभाग के डा० सिद्धार्थ त्रिपाठी की उपस्थिति में संतोष मिश्र (लैब टेक्नीशियन), नवीन कुमार दीक्षित (लैब टेक्नीशियन), दीपक कुमार नाग (काउन्सलर), अमित तिवारी (लैब अटेण्डेंट) का सहयोग रहा।
इस अवसर पर सन्ध्या सिंह, सुनील गुप्ता, अभिषेक आदि उपस्थित रहें। शिविर में 16 व्यक्तियों ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से योग्य पाये गये कुल तेरह रक्तदानी निम्नवत है।

1- मुकेश कुमार मौर्य
2- कृष्ण चंद उपाध्याय
3- कमलेश कुमार
4- पवन सोनी
5-अजीम खान
6-नीरज अग्रहरी
7-बृजेश जायसवाल
8-विनोद गुप्ता
9-विकास गौड़
10-सुजीत सैनी
11-रामू
12-रवि कांत सोनकर
13- अंकित अग्रहरि

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---