पानी संस्थान द्वारा कोविड -19 वैक्सीन शतप्रतिशत सुनिश्चत करने का प्रयास जारी …
1 min readपानी संस्थान द्वारा कोविड -19 वैक्सीन शतप्रतिशत सुनिश्चत करने का प्रयास जारी …
जनपद की पाँच ग्राम सभा को सम्पूर्ण कोविड -19 टीकाकरण करायेगी पानी संस्थान …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। दुनियां की पूरी मानवीयता को झकझोर कर रख देनी वाली विषैले वायरस कोरोना से निपटने के लिए सरकारी तंत्र के साथ साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ शुरू से भाग लेती आ रहीं हैंं । जनपद में 35 वर्षों से संचालित पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इन्ट्रिगेसन यानी पानी संस्थान द्वारा भी विशेष जन उपयोगी कार्यक्रम संचालित किये जा रहें हैंं । इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर पर पानी संस्थान द्वारा एक वृहद कार्यक्रम प्रोजेक्ट लांच वर्कशाप के बैनर तले आयोजित किया गया ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए एच ई ओ चंद्रसेन वर्मा ने बताया कि पानी संस्थान अपने सहयोगी संस्थान ओरेकल कॉरपोरेट सिटजन शिप इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोविड -19 टीकाकरण को शतप्रतिशत सुनिश्चत करने के लिए जनपद के सभी विकासखंडों में जागरूकता का कार्य कर रही है । जिसमें ऑडियो विजुअल वैन , आशा,आंगनबाड़ी , ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव में सामुदायिक बैठक , गृह भ्रमण आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । मॉडल रूप देने के लिए जनपद की पाँच ग्राम सभा को सम्पूर्ण कोविड -19 टीकाकरण से आच्छादित करने की योजना बनायी जा रही है । साथ ही बी पी एल श्रेणी के परिवार वालों को जो कोरोना से छतिग्रस्त हो चलें हैंं उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर भी पानी संस्थान द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
विदित हो कि जनपद में विगत 35 से अधिक वर्षों समय से संचालित पानी संस्थान द्वारा स्वास्थ्य , बाल विकास , आजीविका , संवर्धन , महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण , आपदा राहत एवं पुनर्वासन , प्रकृत संसाधन एवं जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में सघन रूप से कार्यरत है ।
सी एच सी अकबरपुर में आयोजित प्रोजेक्ट लांच वर्कशाप के आयोजन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह , एम ओ आई सी डॉ .सुभाष चंद्र , एच ई ओ संजय कुमार , बी सी पी एम शाहिद कमर , डब्ल्यू एच ओ से रियाज़ अहमद , यू एन आई सी ई एफ से अम्बिका कुमारी सहित स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी गण व पानी संस्थान से शुभम द्विवेदी , रजनीश व मुकेश पाण्डेय उपस्थित रहे ।