भारी अव्यवस्था से जूझ रही है सी एच सी कटेहरी की टीकाकरण व्यवस्था ….
1 min readभारी अव्यवस्था से जूझ रही है सी एच सी कटेहरी की टीकाकरण व्यवस्था ….
विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रही है क्षेत्रीय जनता …
नाकामयाब साबित हो रहें हैंं केन्द्र प्रभारी मोहनीश रावत …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेहरी का टीकाकरण व्यवस्था इस समय भारी अव्यवस्था से जूझ रहा है । वैक्सीन की अनुपलब्धता एवं लोगों का अनियमित जमावड़ा व गन्दगी का लगा अम्बार केन्द्र की नारकीय स्थित बयां करने को पर्याप्त हो चली है ।
बे पटरी हुई सी एच सी की व्यवस्था केन्द्र प्रभारी मोहसिन रावत के नियंत्रण के बाहर हो चली है । टीकाकरण के लिए उमड़ती भीड़ में महामारी के बचाव की सारे उपक्रम अस्तव्यस्त हो चलें हैंं ।
विभागीय उपेक्षा का दंश आम जनता को झेलना पड़ रहा है । दोपहर बाद तक जिले से डाटा फीडिंग में वैक्सीन डोज़ जीरो कर देना जहाँ विभाग के लिए खेल बन गया है वहीं इसका परिणाम क्षेत्र की निरीह जनता को झेलना पड़ रहा है । स्थानीय कर्मचारियों की शिकायत है कि ऑन लाइन पर शो होने के पहले टीकाकरण नहीं किया जा सकता ।
इन सभी झंझावात के बीच गुजर रही क्षेत्र की मासूम जनता की भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि टीकाकरण से अछूते लोगों को सरकारी सुविधा से वंचित किये जाने के फ़रमान से लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्सुकता तेजी से बढ़ी है । लोगों का रुख सी एच सी की तरफ़ एकाएक बढ़ गया है , पर विभागीय उपेक्षा ने लोगों में चिंता की सिलवटें बढ़ा दी है ।