कहीं भारी ना पड़ जाए अनलॉक में वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही !
1 min readकहीं भारी ना पड़ जाए अनलॉक में वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही !
रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ ना 2 गज दूरी का ख्याल और ना ही मास्क का ही रहा ध्यान
आलापुर अंबेडकरनगर। कोरोना वैश्विक महामारी से निजात के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार चाहे जितने प्रयास करले लेकिन यहां तो लगता है कि कोरोना का कोई खतरा ही नहीं रह गया है। और कोरोना वायरस के संक्रमण से बेपरवाह लोग रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रहे हैं ।लोगों की बढ़ती भीड़ एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करना काफी भारी पड़ सकता है ।आज गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नजारा हैरान करने वाला था। ना तो अधिकांश लोगों ने मास्क लगाया और ना ही 2 गज की दूरी का ही कोई ख्याल रखा जा रहा था ।सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन के लिए जिस तरह भीड़ उमड़ती है ।उसी तरह वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी ।लोग एक दूसरे से काफी सटकर खड़े थे। तथा वैक्सीनेशन करवा रहे थे ।कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उन्हें दूर दूर खड़े होने की हिदायत भी नहीं दे पा रहा था। इससे तो कोरोना का खतरा घटने की बजाय और ही ज्यादा बढ़ सकता है ।लापरवाही भारी पढ़ सकती है ।