एस डी एम अभिषेक पाठक की देख रेख में विशेष सफाई व सेनिटाइजर अभियान चलाया गया
1 min readएस डी एम अभिषेक पाठक की देख रेख में विशेष सफाई व सेनिटाइजर अभियान चलाया गया
टाण्डा अम्बेडकरनगर। साप्ताहिक लॉक डाउन के दौरान नगर के मोहल्ला काजीपुरा व फत्तूपट्टी में एस डी एम अभिषेक पाठक की देख रेख में विशेष सफाई व सेनिटाइजर अभियान चलाया गया।
सफाई कर्मियों व अधिकारियों की टीम इस अवसर पर मौजूद रही जिसमें दोनो मोहल्ले की गलियों की नालियां व गलियों में सफाई व कूड़े उठाने के साथ दवाओं का प्रेशर मशीन से छिड़काव कर सेन्ट्रैजेशन किया गया।एस डी एम अभिषेक पाठक ने बताया कि नगर में व्यापक सफाई व्यवस्था के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गये हैं।यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो क्षम्य नही होगी।उन्होंने बताया कि सफाई तो प्रति दिन होती है वहीं विशेष कर शनिवार व रविवार को टीम के साथ मोहलों की गलियों में अभियान चलाया जा रहा है।और कोरो कि तीसरी लहर को रोकने हेतु सारे प्रयास किये जायेंगे।एस डी एम वर्तमान समय मे नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिशाषी अधिकारी का कार्य भार भी देख रहे है।