जहांगीरगंज कस्बें में एफ.एम.सर्जिकल सेण्टर का हुआ शुभारंभ
1 min readजहांगीरगंज कस्बें में एफ.एम.सर्जिकल सेण्टर का हुआ शुभारंभ
आलापुर–अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज कस्बें में एफ.एम.सर्जिकल सेण्टर का शुभारंभ शुक्रवार को जहाँगीरगंज सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर उदयचंद यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अधीक्षक ने सर्जिकल के व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी की। अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए कस्बा में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी जिस कारण उन्हें अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। सर्जिकल सेण्टर के मालिक मोहम्मद हारून अन्सारी ने अधीक्षक को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान फतेह मो०मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य तौफ़ीक़ अन्सारी,सपा महासचिव हयात मोहम्मद भल्लू भाई,रमेश नेता इकरामुद्दीन अन्सारी,सपा नेता करीम अन्सारी,मोहम्मद खुर्शीद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।