समाजवादी निःशुल्क रक्तदान शिविर दस जून को …
1 min readसमाजवादी निःशुल्क रक्तदान शिविर दस जून को …
एक दिवसीय आयोजन कटेहरी धर्मशाला में …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद में मानवीयता के सजग प्रहरी समाजवादी युवजन सभा के नि .राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा सतत चलाये जा रहे रक्तदान से अबतक बहुतों की जान बचायी जा चुकी है । दुनिया जब कोरोना जैसे महाविनाशक दौर में भी इनका प्रयास निरन्तर जारी रहा । रक्त अल्पता से जूझ रहे लोगों का बगैर लिंग व जाति भेद किये आगे बढ़कर इन्होंने उनका सहयोग किया । जिसके लिए इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है ।
इसी क्रम में डॉ .दीपू द्वारा आगामी दस जून को दिन के ग्यारह बजे विधानसभा कटेहरी की मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला में आयोजित किया है । यह कार्यक्रम एक दिवसीय किया जाना प्रस्तावित है । उक्त जानकारी देते हुए आयोजक डॉ .दीपू ने बताया कि उक्त आयोजन अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के अन्तर्गत किया जा रहा है , जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है ।