सीएमओ के निर्देश पर डॉ दिग्विजय के नेतृत्व में कटेहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है टीकाकरण का अभियान
1 min readसीएमओ के निर्देश पर डॉ दिग्विजय के नेतृत्व में कटेहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है टीकाकरण का अभियान
कटेहरी अम्बेडकरनगर। सीएमओ अशोक कुमार के निर्देश पर कटेहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम अब गांव गांव जाकर टीकाकरण करेगी। जिसके सम्बंध में ज्ञात हुआ है कि आज दिनांक 01/06/2021 को 18+ पूर्व पंजिकृत लाभार्थियों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर होगा। सरल शब्दों में कहें तो 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन लोगों ने वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण किया हुआ है उनका टीकाकरण आज से स्वास्थ्य केंद्र कतेहरी पर होगा। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर 45 प्लस लाभार्थियों का टीकाकरण सत्र अलग से चलेगा । गांव गाँव जाकर टीकाकरण करने के क्रम में आज 4 ग्राम पंचायतों में प्रतापपुर चमुर्खा, गौरा बसंतपुर, आमा, सुरजूपुर में 45+ लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण होगा। इसके लिए पूर्व पंजीकृत एवं ऑन स्पॉट सत्र पर पंजीकरण की भी सुविधा रहेगी अर्थात 45+ के जिन लोंगो ने पंजीकरण नही कराया है वो भी सीधे टीकारण का लाभ उठा सकते है। डॉ मोहनीश रावत ने बताया कि ग्राम पंचायतों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग टीकाकरण बूथ होगा । ग्राम पंचायतों में टीकाकरण सत्रों के पास एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी। डॉ मोहनीश रावत ने लोंगो से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है। टीकाकरण टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोग अफ़वाहों पर ध्यान ना देकर टीकाकरण केंद्र पर आये और टीका लगवाएं। जिससे वो सुरक्षित रहें और कोरोना को हराने में सरकार की मदद करें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाक़ों में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराने की अपील की है।