कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधान सेनापति के रूप में उतरे ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल …
1 min readकोरोना महामारी के खिलाफ प्रधान सेनापति के रूप में उतरे ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल …
एक सैकड़ा टीकाकरण के साथ लगभग 1200 लोगों की अब तक हो चुकी जाँच ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। कोविड -19 के खिलाफ़ प्रधान सेनापति के रूप में उतरे विकासखण्ड कटेहरी अन्तर्गत ग्राम सभा अटवाई नवनियुक्त ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल ने बड़े मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैंं ।
मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त ग्राम प्रधान द्वारा पूरे गांव को सेनिटाइजर करवाये जाने के साथ ही ग्रामसभा के लगभग 1200 लोगों की जाँच करायी जा चुकी है । श्री पटेल के सफल सानिध्य से आज एक सैकड़ा लोगों का टीकाकरण भी कराया गया ।
समूचे कार्यक्रम को सफल बनाने महती भूमिका निभाने का श्रेय पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू साहू , अतुल पटेल , जीतेंद्र कुमार , विजय कुमार गुप्ता , डॉ .महेश प्रसाद गोस्वामी को गया जिनके सहयोग से समूचा कार्यक्रम सफलता की इतनी ऊंचाई छू सकी । कार्यक्रम के सफलतापूर्वक निष्पादित होने के लिए ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल ने समूची ग्रामसभा वासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया ।