29 मई को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read29 मई को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
रामनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगा आयोजन
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी भी हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
आलापुर अंबेडकरनगर। सेवा कार्य संगठन का कार्य मानते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अभिषेक कन्नौजिया के नेतृत्व में 29 मई को रामनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । रक्तदानियों के उत्साहवर्धन के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद । भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक कन्नौजिया के मुताबिक 29 मई को रामनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होने वाले रक्तदान शिविर के दौरान प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ब्लड वौन प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ रहेगी मौजूद। रक्तदान शिविर में युवाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाध्यक्ष अभिषेक कन्नौजिया श्रेष्ठ दानवीर टीम के कमलेश मिश्र पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल उपाध्याय प्रवीण मिश्रा आदि लोग कर रहे जनसंपर्क जिलाध्यक्ष अभिषेक कन्नौजिया ने युवाओं से रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाने एवं रक्तदान करने का आह्वान किया है ।