---Advertisement---

बेनीपुर में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में घर- घर जाकर सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर, चूने आदि का छिड़काव किया गया

1 min read

बेनीपुर में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में घर- घर जाकर सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर, चूने आदि का छिड़काव किया गया

---Advertisement---

बसखारी अंबेडकरनगर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन/ प्रशासन द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा रामपुर बेनीपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी और ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष /प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में घर- घर जाकर सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर, चूने आदि का छिड़काव किया गया।
ज्ञात हो कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और भारत में भी नगरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है । शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है । इस समिति में उस ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता, आशा बहुएं, लेखपाल और सफाई कर्मी को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने,कोरोना वायरस से बचाव करने के उपायों को बताने और प्रवासी मजदूरों की गणना एवं सूची बनाने और प्रभावित ग्राम वासियों को चिकित्सा किट देकर निरंतर उनकी देखरेख करने आदि का दायित्व दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के अधीक्षक को इसकी सूचना दी जाए और संक्रमित व्यक्ति की तत्काल देखरेख और उपचार शुरू कराया जाए।
समिति के अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामसभा के निवासियों में जागरूकता बढ़ी है और वे बताए जा रहे उपायों का पालन और अनुकरण भी कर रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---