निगरानी समितियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कराए जा रहे सर्वे के बारे में ली जानकारी
1 min readनिगरानी समितियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कराए जा रहे सर्वे के बारे में ली जानकारी
अंबेडकरनगर 9 मई। प्राथमिक विद्यालय लालापुर मोहम्मदपुर अकबरपुर में उपस्थित निगरानी समितियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कराए जा रहे सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की। निगरानी समितियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पल्स ऑक्सीमीटर ,थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, मेडिकल किट उपलब्ध हो गया है। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर निगरानी समितियों ने पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग के बारे में बताया कि किस तरह जांच किया जाता है। जिलाधिकारी निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी/ आशा कार्यकर्ती घर-घर सर्वे करके लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं ।उसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करते हुए rt-pcr की जांच कराया जाए। लक्षणयुक्त व्यक्ति को एंबुलेंस से ही जांच के लिए भेजा जाए। सर्वे के दौरान लक्षण युक्त व्यक्तियों का डिटेल रजिस्टर पर अपडेट होना चाहिए। इसके उपरांत नगरपालिका गांदाए में उपस्थित निगरानी समितियों के साथ जिलाधिकारी बैठक कर सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त किया। निगरानी समितियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर ,थर्मल स्कैनिंग ,सैनिटाइजर निगरानी समितियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। जिससे शहरी क्षेत्रों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान किया जा सके ।लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान के उपरांत उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद उन व्यक्तियों को rtpcr की जांच भी कराया जाए। इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज ,तहसीलदार अकबरपुर तथा डब्ल्यू.एच.ओ. की डाक्टर टीम उपस्थित रहे।