एल 2 हास्पिटल के आक्सीजन कंसन्ट्रेटर चालू होने से आक्सीजन सिलेंडर के खपत में कमी
1 min readएल 2 हास्पिटल के आक्सीजन कंसन्ट्रेटर चालू होने से आक्सीजन सिलेंडर के खपत में कमी
टाण्डा अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र टाण्डा परिसर में स्थित कोरोना मरीजों के लिए स्थापित कॉविड 19 स्पेशल एल 2 हास्पिटल के आक्सीजन कंसन्ट्रेटर चालू हो जाने से आक्सीजन सिलेंडरों के खपत में कमी आयी है। मौजूदा समय में इस अस्पताल टाण्डा में 55 मरीज भर्ती है। एल 2 हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ अतीक आलम से दूर भाष पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि पूर्व में जहां 60 बेड थे वही अब 10 बेड बढ़ कर 70 बेड हुए हैं जिसमे 55 मरीज भर्ती है । उन्होंने बताया कि आक्सीजन कंसन्ट्रेटर चालू होने से आक्सीजन सिलेंडर के खपत में कमी आयी है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों 48 आक्सीजन कसन्ट्रेटर मशीन एल 2 अस्पताल को उपलब्ध हुई थी। डॉक्टर अतीक ने बताया कि मरीज भी रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले यह अस्पताल केविड 1 था जिसमे 120 बेड पर संक्रमित मरीजों को आईशोलेशन में रक्खा जाता था बाद में एल 2 में परिवर्तित होने पर गंभीर प्रकृति के मरीज भर्ती होने लगे। मौके पर 100 बेड बढ़ना था लेकिन अभी तक 70 बेड ही हो सका है।