---Advertisement---

गुरुद्वारा सिंह सभा के सेक्रेटरी ने एनजीओ को दान किया पल्स ऑक्सीमीटर, राशन किट वितरण

1 min read

गुरुद्वारा सिंह सभा के सेक्रेटरी ने एनजीओ को दान किया पल्स ऑक्सीमीटर, राशन किट वितरण

अम्बेडकरनगर। कोविड-19 महामारी के दूसरे चक्र में एम्बुलेंस सेवा शुरू करने वाली सामाजिक एवं कल्याणकारी संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने आधा सैकड़ा जरूरत मंदों में राशन किट वितरित किया। दूसरी तरफ एम्बुलेंस सेवा में सहयोग करने का सिलसिला भी जारी है। गुरुद्वारा सिंह सभा के सेक्रेटरी सतपाल सिंह ने एनजीओ को पल्स ऑक्सीमीटर दान कर हौसला अफजाई किया।

---Advertisement---


औद्योगिक बुनकर नगरी में स्मैक के खिलाफ ज़बरदस्त अभियान चला कर चर्चा में आई सामाजिक एवं सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा कोरोना काल के दूसरे चक्र में एम्बुलेंस सेवा शुरू किया। उक्त एम्बुलेंस में जहां प्रसिद्ध डॉक्टर ज़हीर अंसारी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर व शिवा गैस एजेंसी के संचालक राहुल रॉय द्वारा रेगूलेटर भेंट किया गया था वहीं शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा टाण्डा के सेक्रेटरी सतपाल सिंह ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान को पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किया जिससे एम्बुलेंस में मौजूद मरीज़ की पूरी सेवा की जा सके।
हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने अपने सामाजिक कार्यों के दायित्व का निर्वाह करते हुए बिना भेदभाव के राशन किट का वितरण किया। कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉक डाउन में गरीबी स्तर से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों का सहयोग एनजीओ अध्यक्ष आलम खान व संस्थापक सदस्य इसरार कुरैशी, अख्तर अंसारी, मोहम्मद कामिल ने मिलकर किया।


बहरहाल जमीनी स्तर पर जरूरत मंदों का सहयोग करने वाली संस्था हेल्प प्वाइंट के अध्यक्ष आलम खान ने गुरुद्वारा सिंह सभा के सेक्रेट्री सतपाल सिंह पल्स ऑक्सीमीटर भेंट करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---