---Advertisement---

यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की पहल पर प्रसूता की जान बचाने को आगे आये अमन वर्मा

1 min read

यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की पहल पर प्रसूता की जान बचाने को आगे आये अमन वर्मा

यूथ आइकॉन की पहल पर प्रसूता को किया रक्तदान

---Advertisement---

पूरे कोरोनाकाल में युवक मंगल दल व युवान फाउंडेशन द्वारा अब तक कुल 97 यूनिट रक्तदान कराया गया

अम्बेडकरनगर। सामान्य दिनों में जब रक्तदान की बात आती थी तो लोग अपने मित्र-रिश्तेदारों तक से किनारा कस लेते थे, वहीं इस कोरोनासंकट के बाद से तो लोग रक्तदान से एकदम किनारा कस चुके हैं। परिणामस्वरूप जनपद के सारे रक्तकोष रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे ही माहौल में एक प्रसूता मंजू यादव को बी पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता पड़ी तो जनपद के दोनों रक्तकोषों में रक्त की उपलब्धता नहीं थी। परिजनों द्वारा तमाम कोशिशों के बीच उन्होंने जब यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता से संपर्क साधा जिसके बाद की कोशिश के परिणामस्वरूप युवान फाउंडेशन से जुड़े युवा अमन वर्मा ने सहर्ष रक्तदान की इच्छा जताई और तुरन्त मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर इस संकटकाल में मानवता का मिसाल प्रस्तुत किया।
समय पर रक्त पाकर मंजू यादव के परिजनों ने युवान फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ0 विपिन, लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित व रमेश आदि उपस्थित रहे।


इस मौके पर यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उनकी ओर से बीते कोरोनाकाल से अब तक आयोजित 10 शिविरों के माध्यम से कुल 97 यूनिट रक्त युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन के माध्यम से इकट्ठाकर कोरोना व अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---