……जब अपने सगे भाई को कंधा नहीं दिया
1 min read.……जब अपने सगे भाई को कंधा नहीं दिया
भीटी अंबेडकरनगर। हरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र राम यज्ञ ग्राम सभा चंदापुर निवासी तिवारी का पूरा बीती रात करीब 11:00 बजे अंबेडकर नगर के बस स्टॉप के पीछे मकान लेकर प्राइमरी पाठशाला के अध्यापक थे उनकी उस समय मौत हो गई जब वह अपने कमरे में अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। एकाएक सांस फूलने से आधे घंटे के अंदर ही मौत हो गई ।मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन परिवारी जन किसी ने साथ नहीं दिया । जबकि एक बड़ा भाई अंबेडकरनगर में ही मकान बनवा कर टीचर हैं लेकिन इस महामारी में वह भी साथ छोड़ दिए कोई भी गांव का और नात रिश्तेदार सामने नहीं आया दो समाजसेवियों द्वारा और महिला खुद मिलकर के अपने पति का अंतिम संस्कार किया । यह विडंबना ही है की चार भाइयों के होते हुए और घर में चार नौकरी सरकारी होते हुए कोई भी साथ देने अपने सगे भाई को कंधा नहीं दिया इससे ज्यादा दुख भरी कहानी और क्या हो सकती है कि जिसका भरा पूरा परिवार हो उसे भी इस महामारी में कंधा देने वाला कोई नहीं बचा है।