---Advertisement---

आक्सीजन प्लांट विश्वकर्मा आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर ने कोविड-19 के मरीजों का आक्सीजन सिलेंडर फ्री में किया रिफिल

1 min read

आक्सीजन प्लांट विश्वकर्मा आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर ने कोविड-19 के मरीजों का आक्सीजन सिलेंडर फ्री में किया रिफिल

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। महामारी कोरोना को लेकर जहां हाहाकार मचा हुआ है वही जनपद के एक मात्र आक्सीजन प्लांट विश्वकर्मा आक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर कश्मिरिया टाण्डा ने आज कोविड-19 के मरीजों का आक्सीजन सिलेंडर फ्री में रिफिल किया। आधार कार्ड व कोविड की रिपोर्ट दिखाने पर आक्सीजन फ्री में रिफिल किया गया आज रविवार को लगभग 125 मरीजों हेतु आक्सीजन रिफिल किये गए। जिसका भुगतान विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स करेगी। विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स के मालिक राम प्यारे विश्वकर्मा ने बताया कि आक्सीजन डिस्ट्रिब्यूटर का लाइसेंस मेरे पुत्र अनुराग विश्वकर्मा के नाम से है जो हमारी ही फर्म का अंग है। आक्सीजन की मार मारी को देखते हुए हमने प्रशासन से वार्ता कर कोविड संक्रमित मरीज की रिपोर्ट व डॉक्टर का पर्चा व आधार कॉर्ड दिखाने पर एक सिलेंडर सीधे मरीज हेतु उनके परिजन को दिए जाने का निर्णय लिया गया और आज रविवार को मरीजों हेतु फ्री सिलेंडर रिफिल किया गया। श्री विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि कल से कोरोना पॉजिटिव मरीज हेतु रिपोर्ट दिखाने पर सरकारी रेट पर एक सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि वर्तमान समय मे हमारी कम्पनी का टैंकर जो 20 टन क्षमता का है। उसे सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है। वर्तमान समय मे दूसरे टैंकर के माध्यम से सरकार के आदेश पर असक्सीजन आरही है। पहले जहां पर 20 टन असक्सीजन आती थी अब पांच टन आरही है। यदि हमारा टैंकर मिल जाये तो जनपद में आक्सीजन की कमी नही होने दी जाएगी। आज प्लांट पर एक संग्रह अमीन व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डियूटी पर मौजूद मिले ।उन्होंने बताया कि आज दो बजे तक 123 बड़े व दो छोटे सिलेंडर रिफिल होकर वितरित हुए हैं।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---