जिला कारागार में किया गया सेनेटाइज
1 min readजिला कारागार में किया गया सेनेटाइज
अम्बेडकरनगर। कोरोना संकट के इस दौर में जेल में भी संक्रमण के न फैले ऐसे में जिला कारागार प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए कारागार को सफाई कर्मियों द्वारा अच्छे से सेनेटाइज किया गया। जेल में भी कोरोना वायरस संक्रमण कैदियों और स्टाफ तक कोरोना न फैले इसके लिए जिला जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्र के निर्देश पर सेनेटाइज किया गया“कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत कारागार में बन्दियों को जेल में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला कारागार में खास सावधानियां बरती जा रही हैं। यहां नए कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। कैदियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं। इसके अलावा जेल में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है। जेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सभी कैदियों पर निगरानी रखी जा रही है। किसी कैदी में बुखार या अन्य कोई कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट करने की तैयारी भी, जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है। मास्क लगाना सभी कैदियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. कैदी नियमित रूप से योगाभ्यास भी कर रहे है।