अपमिश्रित खाद्य पदार्थ की बिक्री चरम पर
1 min readअपमिश्रित खाद्य पदार्थ की बिक्री चरम पर
आलापुर-अम्बेडकरनगर । गर्मी की तपिस बढ़ते ही सिंथेटिक युक्त अपमिश्रित खाद्य पदार्थ एवं आइसक्रीम की बिक्री चरम पर है। खाद्य महकमा इस तरफ से खासा उदासीन दिख रहा है।
गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में अपमिश्रित खाद्य पदार्थ एवं आइसक्रीम की बिक्री चरम पर हो गयी है। गर्मी से बचाव के लिए राहगीर सड़क पर बिक रहे मैंगो सेक, सिंथेटिक युक्त अपमिश्रित पेय व अन्य प्रकार के जूस लेते है लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ मिले होने से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतन ही नहीं बिक रही लस्सी में भी सिंथेटिक दूध का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। इस तरफ से खाद्य महकमा पूरी तरह उदासीन दिख रहा है।
---Advertisement---
---Advertisement---