विषैले मच्छरों का प्रकोप तेज
1 min readविषैले मच्छरों का प्रकोप तेज
आलापुर-अम्बेडकरनगर। गर्मी की तपिस बढ़ते ही विषैले मच्छरों का प्रकोप तेज हो गया है। मच्छरों का झुण्ड सुबह व शाम बहुतायत में होने से लोग खासे परेशान है। मच्छरों के राक थाम के लिए महकमा अभी तक दवाओं का छिड़काव भी नहीं करा सका जिससे लोगों को राहत मिलती। विषैले मच्छरों के काटने से तरह तरह की बीमारियां फैल रही है। क्षेत्रवासियों ने दवा छिड़काव कराने की मांग की है।