प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अभी तक क्षेत्र को सेनेटाइज कराने में फिक्रमंद नहीं
1 min readप्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अभी तक क्षेत्र को सेनेटाइज कराने में फिक्रमंद नहीं
आलापुर। कोरोना के बढते संक्रमण को कम करने के लिए शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुवह 8 बजे तक 35 घण्टे के हुए सम्पूर्ण लाकडाउन के दौरान कहीं भी सेनेटाइजेशन नहीं हुआ। जबकि प्रदेश सरकार ने रविवार को क्षेत्र को सेनेटाइज कराने की घोषणा भी किया था। इसके अलावा क्षेत्र में कोरोना के पाजिटिव आ चुके मरीजों के घरों पर भी सेनेटाइज न होने से लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो अस्पतालों पर अभी तक छ्डिकाव के लिए सेनेटाइजर की आपूर्ति ही न हो पाना बाताया जा रहा है।
बता दें कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा हैं वहीं लगातार कोरोना पाजिटिव केसों की संख्या में काफी बृद्धि भी हुई है। प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अभी तक क्षेत्र को सेनेटाइज कराने में फिक्रमंद नहीं दिख रहा है। चर्चा है कि क्षेत्र में अब तक पाजिटिव आ चुके कोरोना संक्रमितों के घरों पर महज कोविड 19 का पोस्टर लगाकर कंटेनमेंण्ट जोन ही घोषित करने तक व्यवस्था सीमित रही है। हलांकि प्रदेश सरकार ने भले ही रविवार को क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया लेकिन क्षेत्र में कही भी सेनेटाइज के छ्डिकाव की जानाकरी नहीं मिल सकी। कोरोना के बढते संक्रमण से लोग काफी भयभीत है। वही मास्क लगवाने तक ही महकमा सीमित दिखाई दे रहा है।