कोरोना का दूसरा चक्र बेहद खतरनाक, जिले में अभी तक मिले 42 से अधिक कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन एलर्ट
1 min readकोरोना का दूसरा चक्र बेहद खतरनाक, जिले में अभी तक मिले 42 से अधिक कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन एलर्ट
अम्बेडकरनगर। कोरोना का दूसरा चक्र बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। लगतार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार से लेकर प्रसाशन तक ने नई गाइड लाइन जारी कर दिया है। जिसको लेकर प्रसाशन सड़क पर उतर कर लोंगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ सख्ती भी दिखा रहा है। और पालन न करने वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर जनपद में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरे चक्र में अभी तक 42 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जिसको लेकर प्रसाशन एलर्ट हो गया है और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर कर लोंगों को जागरूक कर रहें है। साथ ही बिना मास्क के मिले लोंगों का चालान भी करवा रहें है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि कोरोना के दूसरे चक्र में सरकार द्वारा जो भी गाइड लाइन जारी किया गया है उसका पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया जो भी मास्क के व सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहें है उनके खिलाफ जुर्माना भी वसूला जा रहा है।