निजी अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
1 min readनिजी अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
अम्बेडकरनगर। निजी अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है कि महिला की हालत लगातार बिगड़ने पर परिजनों के बार-बार कहने के बावजूद मरीज को रेफर नहीं किया गया। तो वही मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला अंबेडकरनगर के शहजादपुर स्थित राज हॉस्पिटल का है। जहां पर इलाज के लिए एक महिला को भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि डॉ आर सी गुप्ता के द्वारा इलाज में लापरवाही की गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों के कहने के बावजूद डॉक्टर द्वारा मरीज को रेफर नहीं किया गया। जिससे बीमार महिला की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक महिला की मौत दोपहर करीब 3:00 बजे हुई जबकि रेफर का पर्चा शाम 6:42 बजे का बनाया गया।
मौत के बाद परिजन डॉक्टर व अस्पताल पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी और तहसीलदार के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। वही हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि एक बार परिजनों ने रेफर करने के लिए कहा था तो मैंने कहा कि अभी तवियत ज्यादा खराब है एक घण्टे देख लीजिए। लेकिन इसके बाद किसी ने भी रेफर करने के लिए नही कहा।