सरकार के दिशा निर्देशों को नजर अंदाज करता स्वास्थ्य विभाग
1 min readसरकार के दिशा निर्देशों को नजर अंदाज करता स्वास्थ्य विभाग
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में सीएमओ सहित सभी कर्मचारियों ने उड़ाया कोरोना की धज्जियाँ
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में लॉकडाउन की चिंता एक बार फिर सताने लगी है। तो वही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे है। कि ‘कोरोना से बचाव-उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखें।
लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करें। लेकिन अम्बेडकरनगर जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी की बयां करती ये तसवीरें सरकार के दिशा निर्देशो को नजर अन्दाज करती नजर आ रही हैं। मामला जनपद मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित होटल में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एक कार्यशाला आयोजित किया गया हैं।जिसमे सीएमओ सहित विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद है। लेकिन मुँह पर मास्क नजर नही आ रहे है। यह हाल तबका जब जिले में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल दौरे पर आए हुए थे।
तो वहीं यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा कोरोना के संबंध में प्रदेश के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त को दिशानिर्देश भी जारी किया गया है।