अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत विशेष महिलाओं को युवान फाउंडेशन ने किया सम्मानित
1 min readअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत विशेष महिलाओं को युवान फाउंडेशन ने किया सम्मानित
पांच विभिन्न क्षेत्र की महिलाएं की गई सम्मानित
लोहिया भवन में युवान फाउंडेशन व युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा ने लगाया रक्तदान शिविर
महिलाओं ने भी किया रक्तदान
अम्बेडकरनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोहिया भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजू देवी, विधायक अनीता कमल एवं जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन0 द्वारा पांच विभिन्न क्षेत्रों जिसमें प्राथमिक शिक्षा में-श्वेता सिंह, अंग्रेजी साहित्य में डॉ0 गीतिका वर्मा, समाजसेवा में सन्ध्या सिंह, दिव्यांग-प्रियंका चौधरी एवं खेल के क्षेत्र में एथलीट श्रेयाराज को उनके अपने क्षेत्र में किए गए प्रेरणादायक योगदान के लिए युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में युवान फाउंडेशन की ओर से स्मृतिचिन्ह/प्रमाणपत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दल को खेल किट भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए युवान फाउंडेशन व युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 15 लोगों ने पंजीकरण कराया और
स्वस्थ पाए जाने पर कुल 06 लोग मुकेश, संदीप कुमार मांझी, मोहम्मद वासिक, दयाशंकर, राम सकल वर्मा, देवेश चौरसिया ने रक्तदान किया शिविर में रजत मौर्य, पवन सोनी, अनवार आलम को पूर्व में किए गए रक्तदान के लिए विधायक टाण्डा संजू देवी, विधायक आलापुर अनीता कमल, विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन0, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरासिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप व यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, दीपक नाग, नवीन दीक्षित, शशिकांत, रमेश आदि उपस्थित रहे।