कटेहरी निवासिनी मंजू सिंह को रक्त देकर अखिलेश रक्त सेवा अभियान ने बचायी जान ….
1 min readकटेहरी निवासिनी मंजू सिंह को रक्त देकर अखिलेश रक्त सेवा अभियान ने बचायी जान ….
सतीश पाण्डेय ने जाहिर की थी आवश्यकता ….
---Advertisement---
कटेहरी (अम्बेडकर नगर )। विधानसभा कटेहरी अंतर्गत प्रताप पुर चमुर्खा (जरुखा )निवासिनी मंजू सिंह पत्नी रमेश सिंह को एक यूनिट B+ रक्त की आवश्कता थी । जिसकी सतीश पाण्डेय से मिली सूचना पर अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संयोजक , नि .राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर में रक्त उपलब्ध करके पीड़िता की जान बचायी । नयी जिन्दगी पाकर मंजू सिंह ने डॉ .दीपू के प्रति आभार व्यक्त किया ।
---Advertisement---