राजकीय नर्सेस संघ की हुई बैठक , गृह जनपद में तैनाती , समान पद समान वेतन सहित अन्य मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा …
1 min readराजकीय नर्सेस संघ की हुई बैठक ….
गृह जनपद में तैनाती , समान पद समान वेतन सहित अन्य मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा …
आंदोलन के रूपरेखा की रणनीति पर हुआ विचार …
विजय चौधरी /सह संपादक
लखनऊ। राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक गत 14 फरवरी को बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन आहूत की गयी । जिसमें प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने शिरकत की ।
बैठक में संघ के महामन्त्री अशोक कुमार द्वारा संघ के मांगपत्र को प्रस्तुत किया गया । जिसमें पद नाम , केन्द्र के समान भत्ता , गृह जनपद में तैनाती , उच्च पदो पर पदोन्नति , चिकित्सालयों में पालना घर , संविदा या ऐजेंसी के माध्यम से कार्यरत नर्सेज को समान पद का समान वेतन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे पेश किये गये । जिसपर विस्तृत चर्चा हुई ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 19 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाये जा रहे प्रस्तावित आंदोलन में भाग लेते हुए संघठन काला फीता बांधकर आंदोलन में भागीदारी करेगा । 28 फरवरी से 27 मार्च तक जनपद के सभी चिकित्सा /चिकित्सालयों संस्थानों जन जागरण और गेट मीटिंग किया जायेगा । 18 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए उपवास रखा जायेगा । इसके उपरान्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के निर्णय पर अग्रिम रणनीति तय की जायेगी ।
आज की इस बैठक में प्रदेश के लखनऊ , झांंसी , कानपुर , बरेली , आगरा , अलीगढ़ , फिरोजाबाद , सहारनपुर , पीलीभीत , अयोध्या , बस्ती , गोरखपुर , प्रयागराज , बाराबंकी , कौशम्बी , आदि के मंडल, जिलाध्यक्ष एवं सचिवो ने भाग लिया ।