---Advertisement---

कोरोना वैक्सीन शासन की प्रथम वरीयता , इसमें कोताही न बरतें सभी स्वास्थ्यकर्मी गंभीरता से लें : सीएमओ

1 min read

कोरोना वैक्सीन शासन की प्रथम वरीयता , इसमें कोताही न बरतें सभी स्वास्थ्यकर्मी गंभीरता से लें : सीएमओ

कटेहरी (अम्बेडकरनगर ) कोरोना टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर ड्राई रन के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अधिकारीयो जमावड़ा दिन भर रहा। बारी बारी से स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राई रन में संकेतांक वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया है।
सीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि समक्ष वैक्सीन केंद्रों पर चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए कि साठ लोगों का ड्राई रन के दौरान को दूर रहने का हितायत दी गई ।

---Advertisement---


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन इस समय शासन की प्रथम वरीयता पर है। इसमें कोताही नहीं बरतें और सभी स्वास्थ्यकर्मी गंभीरता से लें। इतने साल से अधिक जिम्मेदारी नोडल अधिकारी सुभाष की है। तथा उन्हें हर क्षण इस पर अपनी नजर रखनी है।
कई घेरों से गुजरना होगा टीकाकरण के लिए
कोरोना वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों को कई घेरों से होकर गुजरना होगा। सेंटर पर प्रवेश से पूर्व पुलिस व्यक्ति का आईडी के आधार पर सत्यापन करेगी। इसके बाद व्यक्ति को कोविन एप कक्ष में ले जाया जाएगा।
यहां टीकाकरण के लिए दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। एक कर्मचारी एप पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेगा और दूसरा टीकाकरण करेगा। इसके बाद उसे ऑब्जर्वेशन रूम में ले जाया जाएगा, जहां आधे घंटे के बाद घर जाने की इजाजत होगी। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एसबी सिंह, डॉनलिनी सिंह ,डॉ दिग्विजयसिंह, डॉ गौतम मिश्रा, डॉ शालिनी पांडये ,डॉ मोहनीश रावत ,डॉ संजय कुमार,फार्मासिस्ट उमासंकर सिंह ,बीपीएम बिमलेश ,अवधेश सर्मा, नीतीश गुप्ता, देशराज सिंह ,धुरुव वर्मा,विश्वास कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---