---Advertisement---

होम्यो विज़न में होम्योपैथिक चिकित्स्क डॉ. देवेंद्र सोनी को किया गया सम्मानित…

1 min read

होम्यो विज़न में होम्योपैथिक चिकित्स्क डॉ. देवेंद्र सोनी को किया गया सम्मानित…

लखनऊ, अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। होम्यो विजन 2023 का डॉ.पूजा नायक, डॉ. अमित नायक की अगुवाई में लखनऊ के गन्ना किसान संस्थान की सभागार में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से करीब सैकड़ों की संख्या में होम्योपैथिक शिक्षक, चिकित्सक ,छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख़्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक एवं आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश दयाशंकर मिश्र दयालु और डॉ.रामजी सिंह राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान भारत सरकार के डारेक्टर डॉ. सुभाष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आरंभ किया गया। जिसमें जनपद अम्बेडकर नगर अकबरपुर के तीन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार सोनी, डॉ. कुमार नरेन्द्र सोनी और डॉ.डोना इंद्राणी (श्रीलंका) को होम्यो विजन 2023 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान तीनों डॉक्टर को उनके उत्कृष्ट कार्यो प्रभावित मंत्री दिया हैं। क्योंकि लगतार निशुल्क शिविर के माध्याम से आम जन मानस को सेवा दे रहे थे। डॉ. देवेंद्र का कहना है, की सेवा का कोई धर्म नही होता सेवा निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए। अभी हालही में डॉक्टर ने अपनी आर्टिकल भी पब्लिश की है, आप बताते चले की इसके पहले भी तीनों डॉक्टरों को बनारस नागपुर,आगरा में गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों डॉक्टर एक ही परिवार के हैं। डॉ. देवेंद्र सोनी की पत्नी डॉ.डोना इंद्राणी( श्रीलंका) हैं। और डॉ. नरेंद्र कुमार सोनी बड़े भाई हैं। एक ही परिवार में इतनी बड़ी उपलब्धि मिलना करना अपने आप में गौरव की बात है। इनके सम्मानित होने पर सुभ चिंतकों में खुशी का माहौल हैं।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---