आपदा में अवसर का तलाश करते हुए सामानों के दामों में भारी बढ़ोतरी
1 min readआपदा में अवसर का तलाश करते हुए सामानों के दामों में भारी बढ़ोतरी
मसाला गुटका व बीड़ी सिगरेट के दामों में भी बढ़ोतरी
टाण्डा अम्बेडकरनगर। टांडा क्षेत्र आसपास के दुकानदारों ने आपदा में अवसर का तलाश करते हुए सामानों के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से सोमवार की प्रातः 7 बज तक लगने वाले लॉक डाउन को देखते हुए थोक विक्रेताओं ने आवश्यक वस्तुओं के दाम काफी बढ़ा दिए हैं। पान मसाला गुटका व बीड़ी सिगरेट के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है और उसका कृत्रिम अभाव बताते हुए थोक विक्रेता गुटका व पान मसाला बीड़ी सिगरेट की जमकर काला बाजारी की जा रही है। प्रशासन का ध्यान इस काला बाजारी की तरफ बिल्कुल नही है। एक तरफ लॉक डाउन को देखते हुए इसके शौकीन अपनी तलब का सामान स्टॉक कर रहे रहें है तो वहीं पर इसके थोक विक्रेता जम कर प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूल रहे है।थोक विक्रेताओं ने तो एक बार फिर आपदा में अवसर तलाश लिया है और कोरोना महामारी तो उनके लिए चांदी साबित हो रही है।सभी प्रकार के गुटके जैसे रजनी गंधा, कमल पसंद,पुकार,पूजा बाबा आदि के दाम बढ़ा दिये गए है वहीं पर सिगरेट के के दाम भी बढ़े नजर आ रहे हैं इसी के साथ ही प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले तेल मसाला घी के दामों में भी व्यापक रूप से बढ़ोतरी कर काला बाजारी की जा रही है।लेकिन प्रशासन इस कोरोना कॉल में सिर्फ माफ करना लगाए जाने वालों से जुर्माने की धनराशि वसूलने में व्यस्त नजर आ रहा है और आम जनता इसने पर मजबूर खड़ी है।