सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा किसानों को सदस्यता प्रदान करते हुए संगठन का गठन किया जाएगा
1 min readसीएससी केंद्र संचालकों द्वारा किसानों को सदस्यता प्रदान करते हुए संगठन का गठन किया जाएगा
टांडा अंबेडकरनगर। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत देश के किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि हितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे किसानों का सर्वांगीण विकास हो सके एवं कृषि के माध्यम से किसानों का जीविकोपार्जन हो सके। उक्त जानकारी देते हुए सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएससी द्वारा प्रत्येक जिले के प्रत्येक खंड में किसान उत्पादक संगठन का गठन किया जा रहा है।जिसमें किसानों को सदस्यता दी जाएगी एवं कृषि संबंधित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएंगी। संबंधित खंड के किसानों को सदस्यता प्रदान कर उनको उर्वरक बीज अथवा अन्य कृषि उपकरणों मैं छूट प्रदान करते हुए उपलब्ध कराया जाएगा एवं किसानों द्वारा दिए गए शेयर में भी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में चल रहे इस योजना के अंतर्गत सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा किसानों को सदस्यता प्रदान करते हुए संगठन का गठन किया जाएगा एवं सर्वप्रथम प्रत्येक खंडवार एक संगठन का गठन किया जा रहा है अतः सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि नजदीकी सीएससी केंद्र पर संपर्क करें अधिक जानकारी प्राप्त करें एवं संगठन का हिस्सा बने।