जिला प्रोबेशन अधिकारी ने लावारिस बच्ची को भेजा अनाथ आश्रम…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर ( बृजेश कुमार मनोज)। अकबरपुर थाना कोतवाली क्षेत्र बनगांव स्थित गौशाला के पास 5 अक्टूबर को एक नवजात शिशु बालिका पाई गई थीं पास पड़ो में रहने वाले लोगों ने जब बच्ची को देखा तो गांव की आशा बहू सुशीला को सूचना दिया। सुशीला ने मौके पर पहुंची और थाना कोतवाली अकबरपुर को सूचना दिया सूचना पाकर थाना कोतवाली की पुलिस ने आशा बहू सुशीला की मदद से नवजात बालिका को जिला अस्पताल के एनआई एस यू वार्ड में लावारिस बालिका का उपचार के लिए भर्ती कराया। जब बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार आया तो 10 अक्टूबर को अस्पताल से बच्ची के स्वस्थ होने की सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राम नायक वर्मा ने बाल संरक्षण व जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ओमप्रकाश से मिलकर संरक्षण के बारे में आवश्यक वार्ता किया 11 अक्टूबर को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा, मनोज कुमार, वत्सला त्रिपाठी, शकुंतला गौतम ने नवजात बालिका को राजकीय बाल गृह शिशु प्रयाग नारायण रोड लखनऊ में संरक्षित करने का आदेश पारित किया।

नवजात बालिका को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए समुचित कर्मियों के संरक्षण में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ओम प्रकाश व इंचार्ज कुसुम, अनीता,मिथिलेश, नमिता व समाजसेवी बरकत अली की मैजूदगी में नवजात शिशु बालिका को इलाज होने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी के सहयोग से बाल गृह लखनऊ भेजा गया। समाजसेवी बरकत अली ने लावारिस बच्ची को नए वस्त्र और पुष्प वर्षा स्वागत किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि बच्ची जहां भी रहे खुश रहें समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा ने सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।