वेतन न मिलने से नाराज डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
1 min read
ओपीडी में जेआर डॉक्टर्स के न बैठने से मरीज परेशान…
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के जूनियर रेजिडेंट/ सीनियर रेजिडेंट का तीन माह से वेतन न मिलने से काफी आहत और परेशान हैं। बुधवार की सुबह ओपीडी के समय से नाराज जेआर डॉक्टरों ने लगभग 50 की संख्या में इमरजेंसी गेट के बाहर हड़ताल पर बैठ गए। इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर बाल रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, नेत्र विभाग, हड्डी रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, एनेस्थीसिया विभाग, सहित अन्य ओपीडी में डॉक्टर के न बैठने से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा प्रत्येक ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा। जिससे अन्य कार्य भी बाधित रहा वहीं डॉक्टरों ने शासन, प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक हम लोगों का वेतन नहीं मिलता हैं तब तक हम सभी लोगों का हड़ताल जारी रहेगा। लगभग तीन माह का वेतन न मिलने से वित्तीय संकट को रही हैं, और प्रधानाचार्य से कई बार मिलकर वेतन के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला कुछ डॉक्टर ने बताया कि अंदर पानी की सही व्यवस्था न होने के कारण हम सभी लोगों को बाहर से पानी पीने का सहारा लेना पड़ता हैं।

यहीं नही परिवार का जीवन यापन करने के लिए खाने पीने से लेकर अन्य सामग्री में भी काफी खर्च लगता हैं। तीन महीने का वेतन न मिलने से बच्चों की शिक्षा पर भी बहुत पर प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों के स्कूल की फीस भी प्रत्येक माह जमा करना पड़ता हैं। सूत्रों से जानकारी के अनुसार बताया गया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को कई बार पत्राचार किया गया है, संम्भावता हैं कि दो तीन दिन में पैसा आ जाएगा। इस सन्दर्भ में जब उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो किसी कारण से संपर्क नहीं हो पाया।