सभासद प्रतिनिधि सोमू मौर्य का ब्लड संजीवनी साबित हुआ…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर ( बृजेश कुमार मनोज)। जलालपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चाँदपुर निवासी संदीप कुमार के 6 महीने के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे की ब्लड कम होने की जानकारी परिजनों को दी बच्चों के परिवार वाले काफी परेशान थे किसी ने समाजसेवी बरकत अली का फोन नंबर दिया और कहा यह आपकी मदद करेंगे जब उन्होंने समाजसेवी बरकत अली से संपर्क किया और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी तो समाजसेवी बरकत अली ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मुलाकात किया और उनसे कहा कि पहले अपने ग्राम प्रधान को सूचना दीजिए कि वह आपकी मदद करें जब बच्चे के परिजनों ने ग्राम प्रधान पंकज वर्मा से बात किया तो उसी समय परिवार वाले ने समाजसेवी बरकत अली से ग्राम प्रधान पंकज वर्मा से बात करवा दी समाजसेवी बरकत अली ने जलालपुर ब्लॉक के अंतर्गत चांदपुर ग्राम सभा के प्रधान पंकज वर्मा से अपने गांव में रक्तदान कैंप लगवाने की बात कही उन्होंने कहा आप अभी ब्लड की व्यवस्था कहीं से करवा दीजिए मैं जल्द से जल्द कैंप लगाकर अपने गांव के लोगों की मदद करूंगा और जिससे आप ब्लड दिलवा रहे हैं, उनका कार्ड भी मैं वापस करा दूंगा समाजसेवी बरकत अली ने परिजन को सभासद प्रतिनिधि सोमू मौर्य का नंबर दिया और बच्चों के परिजन ने सोमू मौर्य से अपनी समस्या बताई और उसी समय परिजन ने समाजसेवी बरकत अली से भी फोन पर सोमू मौर्य से भी बात करा दिया समाजसेवी बरकत अली ने सभासद प्रतिनिधि सोनू मौर्य से कहा कि आप इनकी मदद करिए इनके गांव में कैंप लगने वाला है, आपका ब्लड का कार्ड वापस करा देंगे सभासद प्रतिनिधि ने अपना स्वयं का ब्लड कार्ड उपलब्ध कराया और उस बच्चे को ब्लड मिल गया। पीड़ित परिजनों ने ब्लड मिलने पर शुक्रिया अदा किया।