---Advertisement---

मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्सो ने प्रधानाचार्य पर अभद्रता का लगाया आरोप…

1 min read

मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्सो ने प्रधानाचार्य पर अभद्रता का लगाया आरोप…

---Advertisement---

उपस्थिति दर्ज करने पहुंची थीं नर्से तभी हुआ था बवाल..

जिलाधिकारी के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को लिखा पत्र…

अम्बेडकरनगर अवधी खबर ( बृजेश कुमार मनोज)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर हमेशा नए विवादों के कटघरे में आकर सुर्खियों में रहता हैं। सोमवार को सुबह जब सभी स्टॉप नर्से मैट्रन ऑफिस 7.55 बजे उपस्थिति दर्ज करने पहुँची तो वहा मैजूद कर्मचारियों ने बताया की उपस्थिति पंजिका हस्ताक्षर प्रधानाचार्य सीएमएस ऑफिस में लेकर बैठे हैं। जब स्टाफ नर्सो ने उपस्थिति पंजिका मांगा तो प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए और दुर्व्यवहार करते हुए कहा की यहा से भाग जाओ आप लोग निर्धारित समय से नहीं आये हैं इसलिए अनुपस्थित किया जा रहा हैं। हालांकि कुछ देर गहमागहमी के बाद कार्य को बहाल किया गया। जबकि इसके पूर्व में भी प्रधानाचार्य द्वारा स्टाफों से अभद्रता का आरोप नर्सो ने लगाया है, स्टाफ नर्सों ने बताया की जब हम लोग अपनी समस्या का आवाज उठाते हैं। तो ट्रांसफर, सस्पेंड करने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाता हैं। अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी से वर्कलोड काम कराया जाता हैं।

एक नर्स को चार वार्ड देखना पड़ता हैं। वर्तमान समय में 112 स्टाफ नर्स हैं, जबकि लगभग 278 होना चाहिए। मैट्रन ऑफिसर विजय तिवारी, सुषमा मौर्या, विजय श्री और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुगंधि तिवारी ने बताया की हमारी सभी स्टाफ नर्स बहने प्रतिदिन अपनी निर्धारित समय से अस्पताल आकर मरीजों की देखभाल एवं अन्य कार्य करती रहती हैं। इसके बाद भी प्रधानाचार्य डॉ.अमीरुल हसन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया वह अत्यंत निंदनीय हैं। इसकी लिखित शिकायत हम सब अपने संगठन को और जिलाधिकारी के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, महिला आयोग उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ.अमीरुल हसन ने एक वार्ता के दौरान बताया की हम सुबह 8 बजे के बाद उपस्थिति चेकिंग करने गए थे। ताकि कॉलेज की व्यवस्था को सुधारा जा सकें।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---