---Advertisement---

मीरानपुर में गलियों की हालत बद से बद्तर, कोई पुर्साहाल नहीं

1 min read


अंबेडकरनगर। नगर के मोहल्ला मीरानपुर की अनेक गलियों की स्थिति बद से बद्तर है। ऊबड़-खाबड़ एवं कीचड़ भरे रास्तों से आवागमन नागरिकों का नसीब बन चुका है।
सबसे बुरा हाल तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाले मार्ग का है। इस रास्ते की हालत ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक खराब है। मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए कुछ दिनों पहले नगर पालिका प्रशासन ने मिट्टी की भराई कराया था। पिछले दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने जगह जगह दलदल जैसी स्थिति उत्पन्न कर दिया है परिणाम स्वरूप राहगीरों का
आना जाना दुश्वार हो गया है। गौरतलब है कि इस रास्ते से डा.जीके जेटली संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन जहां सैकड़ों मरीजों की आमदरफ्त रहती है वहीं, दिनभर अनेक अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में सामान्य लोगों का आवागमन बना रहता है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की सेहत पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। स्थानीय निवासी कमर अब्बास उर्फ बड़े मियां, कृष्णा मोदनवाल, यासिर हुसैन, विनय प्रताप सिंह, फैजू खान आदि का कहना है कि संबंधित ठेकेदारों द्वारा मानक के अनुरूप निर्माण न किए जाने से ऐसी गुणवत्ताविहीन सड़कें थोड़े ही वक्त में खराब होकर गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं, जिसका दंश नागरिक झेलने पर विवश होते हैं।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---