तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर वाहन ने टू व्हीलर वाहन चालक को रौंदा…
1 min read
टू व्हीलर वाहन चालक रमेश चंद्र मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती हालत गंभीर..
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार चौधरी)। तहसील टाण्डा क्षेत्र के अंतर्गत महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर मेन गेट के सामने समय लगभग 3.30 बजे अपराह्न में टाण्डा अकबरपुर संपर्क मार्ग पर टाण्डा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर कार UP 53 CS 3574 ने टू व्हीलर वाहन चालक रमेश चंद्र(53) UP 45 AB 9249 को रौंद दिया। वहां मैजूद दुकानदारों ने आनन फानन में मेडिकल कालेज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहाँ रमेश चंद्र की हालत सर में चोट लगने के वजह से गंभीर बताई जा रही हैं।

फोर व्हीलर वाहन चालक ने घटना स्थल से भागने की कोशिश किया लेकिन वहाँ मौजूद भीड़ ने चालक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। रमेश चंद्र पुत्र राम अवध अहिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटेहरी बाजार ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा का निवासी हैं। रविन्द्र प्रजापति ने दरिया दिल दिखाते हुए थ्री व्हीलर बैटरी चार्जर वाहन से बैठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया लोगों ने उनके कार्यों की खूब सराहना किया।