एआईएमआईएम की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श
1 min read
अंबेडकरनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की मासिक बैठक नगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श के अतिरिक्त संगठन को धार देने के साथ पार्टी को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।
पार्टी जिलाध्यक्ष मुराद अली की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें कटेहरी विधानसभा अध्यक्ष आरिफ बेग एवं आलापुर विधानसभा अध्यक्ष राम तीरथ व महासचिव राम सजीवन गुप्ता, टांडा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ एवं जिला सचिव पद पर अखरुज्जमा के चयन के साथ आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से नबी अहमद, तौसीफ अहमद, गुलाम दस्तगीर, मकसूद अंसारी, इरफानुल्लाह बेग, वसीम दाऊद, अबूशाद, नूर मोहम्मद, मैहफूज अहमद आदि शामिल थे।