---Advertisement---

इमाम हुसैन के विचार आज भी प्रासंगिक : मौलाना आमिर

1 min read


अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अशरफपुर मजगवा स्थित उफरौली में अंजुमन लश्कर-ए-हुसैनी के बैनर तले जुलूस-ए-अजा का वार्षिक आयोजन किया गया। जुलूस का आगाज मौलाना मोहम्मद आमिर की खेताबत और मौलाना कर्रार मेहदी के संचालन के साथ हुआ।
मौलाना आमिर ने अपने संबोधन में कहा कि करबला में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम एवं उनके 71 साथियों का बलिदान रहती दुनिया तक याद किया जाता रहेगा। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। मजलिस के बाद अलम, ताबूत व जुल्जनाह जैसे तबर्रुकात की ज्यारत अकीदतमंदो ने किया। जुलूस के मध्य मौलाना मोहम्मद असगर शारिब, मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना सैयद परवेज कमाल, मौलाना जामिन अब्बास, डॉ. मोहम्मद मेहदी खान ने तकरीर करते हुए कर्बला में हुए जोर जुल्म की घटना का उल्लेख किया तो अजादार रो पड़े। जुलूस में अंजुमन रौनक-ए-अजा जलालपुर, फैज-ए-हुसैनी तथा अंजुमन हैदरिया बसखारी ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को याद कर किया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---