अज़ादारों ने पेश किया आंसुओं का नज़राना
1 min read
अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बृहस्पतिवार आठवीं मुहर्रम को मजलिसों के साथ-साथ लश्कर ए हुसैनी हजरत अब्बास की याद में मन्नती अलम व जगह-जगह प्रातः से लेकर देर रात्रि तक परम्परागत मातमी जुलूसों का सिलसिला जारी रहा।
शिया समुदाय ने अपने घरों में हजरत अब्बास अलमदार की नज्र दिलाई। जाफराबाद स्थित बड़े इमामबाड़ा में सामूहिक नज्र नियाज का आयोजन किया गया। सोनगांव में महमूदुल हसन के अजाखाने से मातमी जुलूस का आगाज मौलाना कर्रार मेहदी की मजलिस से हुआ। अंजुमन अब्बासिया सोनगांव, अंजुमन रज़ा-ए-हुसैन आसीपुर ने नौहाख्वानी किया। मास्टर पयाम हैदर के संयोजन में मन्नती जुलूस निकाल कर कर्बला के शहीदों को याद किया।जुलूस कर्बला पहुंच कर समाप्त हुआ। आठवीं मुहर्रम को जाफराबाद स्थित डॉ. रमजान अली, इब्ने अब्बास गुलशन, हाजी गमख्वार हुसैन, अजादार हुसैनी, गुड्डू टेंट हाउस के अजाखाने में अजादारों का हुजूम उमड़ा। अंजुमन जाफरिया, अंजुमन जुलफेकारिया, हुसैनिया आदि ने नौहोमातम कर करबला के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दिया।