जलालपुर में सातवीं मुहर्रम को या हुसैन के गूंजे गगनभेदी नारे
1 min read
अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बे में बुधवार सातवीं मुहर्रम को कर्बला के 72 शहीदों की याद में जगह-जगह सबीलों की व्यवस्था रही। मोहल्ला उर्दू बाजार, नीमतल से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस दोपहर बाद सरायचौक स्थित रौजए हजरत कासिम में पहुंच कर समाप्त हुआ।
वाजिदपुर स्थित इमामबारगाह से निकला जुलूस बाबा शाह फरीद कर्बला में नौहो मातम के साथ समाप्त हुआ। बड़ा इमामबाड़ा जाफराबाद व मासूमिया इमामबाड़ा में आयोजित मजलिसों में महिलाओं व पुरूषों का हुजूम उमड़ा। इम्तियाज़ हुसैन व इफ्तिखार हुसैन के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया। नगर में निकले सातवीं मुहर्रम को मातमी जुलूस में दास्तान-ए-कर्बला सुनकर अजादारों के आंसू छलक पड़े। जाफराबाद मोहल्ले से महिलाओं व पुरूषों के निकले मातमी जुलूस के दौरान मुजफ्फर हुसैन की मर्सियाखानी के साथ ही अंजुमनों ने नौहा पेश कर कर्बला का मंजर बयां किया। जुलूस के दौरान मौलान सईद हैदरी ने कर्बला की दर्दभरी दास्तां बयां किया तो अजादार अपने आंसू नहीं रोक सके। जुलूस का नेतृत्व इब्ने अली जाफरी, अहसन रज़ा, मोहम्मद अब्बास राजा, सायम अली, अली हैदर, इनाम हुसैन जाफरी ने किया। जुलूस देर शाम चिलवनिया स्थित बड़ी दरगाह पहुंच कर समाप्त हुआ।